रायपुर, 2 अगस्त 2025:-रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को 2.48 किलोग्राम गांजा, 22,000 रुपये नकद और एक लोहे का गंडासा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत की गई।
❖ क्या है मामला?
दिनांक 1 अगस्त 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि नेहरू नगर से बूढ़ा पारा गार्डन रोड के पास दो व्यक्ति गांजा लेकर उसकी बिक्री की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस और साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने तत्काल रेड कर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। एक आरोपी की पहचान मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी नेहरू नगर, कालीबाड़ी, थाना कोतवाली, रायपुर के रूप में हुई। दूसरा आरोपी नाबालिग है, जो विधि के साथ संघर्षरत बालक की श्रेणी में आता है।
❖ जब्त सामग्री
- 2.48 किलोग्राम गांजा
- ₹22,000/- नकद बिक्री की रकम
- 1 लोहे का गंडासा (अवैध हथियार)
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 152/25 के तहत धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
❖ हिस्ट्रीशीटर मुकेश बनिया पर पहले से दर्ज हैं 30+ अपराध
गिरफ्तार आरोपी मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया पर कोतवाली सहित अन्य थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट और नारकोटिक्स एक्ट के 30 से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। वह एक आदतन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर के रूप में जाना जाता है।
❖ कार्रवाई में शामिल अधिकारी
- निरीक्षक अजीत सिंह (थाना प्रभारी कोतवाली)
- प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट)
- टीम के अन्य सदस्य: प्रेमराज बारिक, सुनील सिलवाल, दीपक बघेल, संतोष सिन्हा, प्रदीप साहू, राकेश पांडेय, टीकम साहू एवं सुरेंद्र पाठक