पंडरिया:- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 की लोकप्रिय एवं उत्कृष्ट विधायक भावना दीदी ने छात्राओं के लिए एक ऐतिहासिक पहल करते हुए निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा का लाभ विशेष रूप से पांडातराई महाविद्यालय में अध्ययनरत बहन-बेटियों को मिलेगा।
आज से शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत 5 नवीन बसें विधानसभा क्षेत्र में संचालित की गई हैं, जो छात्राओं को उनके गांवों से महाविद्यालय तक सुरक्षित और सम्मानजनक आवागमन की सुविधा प्रदान करेंगी। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण अंचल की बेटियों को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना है।
बस सेवा की शुरुआत होते ही छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। महाविद्यालय पांडातराई के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद कोमल साहू ने विधायक भावना दीदी का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि, “यह कदम क्षेत्र की बेटियों के लिए वरदान साबित होगा। अब छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में दूरी और परिवहन की समस्या आड़े नहीं आएगी।”
इस कार्यक्रम में सम्मिलित है उपस्थित बाला राम चंद्रवंशी पूर्व मंडल अध्यक्ष ,कोमल साहू अध्यक्ष जन भागीदारी समिति महाविद्यालय पांडातराई, समस्त प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राओं ने जमकर स्वागत किया।