मंडला:- मंडला में अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ—इस्कॉन—द्वारा भव्य जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा राम मंदिर पड़ाव से शुरू होकर महिष्मति घाट तक गई।
इस पावन अवसर पर एक चमत्कार भी देखने को मिला—लगातार दो दिनों से हो रही बारिश,रथ यात्रा के कुछ समय पहले भी हो रही थी बारिश लेकिन जैसे ही रथयात्रा शुरू हुई, अचानक बारिश थम गई और आसमान में सूरज की किरणें चमक उठीं। भक्तों ने इसे भगवान जगन्नाथ की अद्भुत चमत्कार ही मान रहे है
यात्रा में मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा,एसपी रजत सकलेचा ने झाड़ू लगाते और रथ खींचते हुए तस्वीरों में दिखाई दे रहे है और भक्ति प्रेम स्वामी महाराज जैसे गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के दर्शन, हरिनाम संकीर्तन, दो सौ छप्पन भोग, और आदिवासी सांस्कृतिक झांकियां भक्तों के लिए अद्वितीय अनुभव रहीं।
शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान के रथ-दर्शन से कर्मों का नाश होता है और जीवन में ईश्वरीय कृपा बरसती है।
जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ मंडला की धरती भक्तिरस में सराबोर हो गई…