कवर्धा:- आचार्य पंत गृंध मुनि नाम साहब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा में छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CCOST) के सौजन्य से दिनांक 06 एवं 07 अगस्त 2025 को “Future of Waste Management: Trends and Challenges” विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया।
इस शैक्षणिक आयोजन का उद्देश्य वैश्विक एवं स्थानीय स्तर पर अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी नवीनतम प्रवृत्तियों, तकनीकी नवाचारों एवं वर्तमान चुनौतियों पर गहन विमर्श एवं अनुभव-साझा करना था। सेमिनार में देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। चीन से डॉ. संतोष कुमार वर्मा एवं राजस्थान से डॉ. कांबले प्रमोद निगम्पा ने अपने सारगर्भित व्याख्यानों के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन के वैज्ञानिक, तकनीकी और व्यावहारिक पक्षों पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त डॉ. एच. एस. होटा, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से, ने विषय के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की। सेमिनार के Valedictory Session में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति डॉ. संजय तिवारी Guest of Honour के रूप में पधारे। साथ ही वैज्ञानिक डॉ. डी.के. गौतम (बेल्जियम), जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रिंकेश वैष्णव, श्री अजय ठाकुर एवं मुकेश सेन विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। अतिथियों ने समारोह में आयोजित विभिन्न शैक्षणिक एवं नवाचार प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनके प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की। इस आयोजन की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ऋचा मिश्रा ने की। संपूर्ण आयोजन का सफल संचालन एवं समन्वय डॉ. दीप्ति जांगड़े (CCOST कन्वेनर), श्री दीपक देवांगन (ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी), आयोजन समिति के समस्त सदस्यगण, CCOST सेल, महाविद्यालय के नियमित एवं अतिथि प्राध्यापकगण, शोधार्थी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के सहयोग से संभव हो सका। मंच संचालन प्रभावशाली ढंग से डॉ. सुनीता जाखड़ एवं श्री खेलन प्रसाद महुले द्वारा किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन न केवल शैक्षणिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ, बल्कि यह युवाओं में पर्यावरणीय संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन की सामाजिक जिम्मेदारी एवं सतत विकास के प्रति चेतना जाग्रत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में स्थापित हुआ।