पेंड्रा। प्रमोद कुमार सोनवानी:- जिले में आमजन के स्वास्थ्य सुधार के साथ-साथ बुजुर्गों की सेहत को केंद्र में रखकर एक अनूठी पहल की जा रही है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में चल रहे स्वास्थ्य मेला के अंतर्गत 4 जून (बुधवार) को ‘‘दाई-बाबा दिवस’’ के रूप में मनाया जाएगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समुदाय स्तर पर बुजुर्गों के सम्मान को बढ़ावा देना और उन्हें समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिन के लिए व्यापक तैयारियां कर ली गई हैं।
बुजुर्गों के लिए विशेष थीम – ‘‘हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर’’
‘‘दाई-बाबा दिवस’’ की थीम ‘‘हमारे बुजुर्ग, हमारी धरोहर’’ रखी गई है, जो सामाजिक सौहार्द और पीढ़ियों के आपसी संबंध को मजबूत करने का संदेश देती है। इस दिन विशेष रूप से बच्चों को प्रेरित किया जाएगा कि वे अपने दादा-दादी या नाना-नानी को लेकर स्वास्थ्य मेला में आएं।
व्यवस्थाओं में बुजुर्गों का ध्यान
सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुजुर्गों की सुविधा हेतु बैठने की उचित व्यवस्था, छाया, और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य मेले में उनके लिए व्यापक जांच की व्यवस्था भी की गई है।
स्वास्थ्य जांच में शामिल होंगे –
रक्तचाप (BP)
रक्तशर्करा (शुगर)
मोतियाबिंद जांच
हड्डियों की मजबूती की जांच
मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण
संज्ञानात्मक क्षमता मूल्यांकन (Cognitive Assessment)
हेल्थ कार्ड और डिजिटल सुविधा
प्रत्येक बुजुर्ग को स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा जिसमें उनके जांच रिपोर्ट, बीएमआई (BMI) और जरूरी स्वास्थ्य सुझाव दर्ज होंगे। जिन बुजुर्गों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उन्हें मौके पर ही कार्ड सत्यापन और डिजिटल हेल्थ आईडी (आभा आईडी) से जोड़ने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
सामुदायिक सहभागिता भी होगी अहम
इस आयोजन में सीएचओ, महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य संयोजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, और मितानिनों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। यह पहल बुजुर्गों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ जनजागरूकता बढ़ाने का कार्य भी करेगी।