खैरागढ़ (लिमो):- शासकीय प्राथमिक शाला लिमो विकास खंड छुईखदान, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के प्रधान पाठक रामदत्त साहू की अथक मेहनत, लगन और दूरदर्शी मार्गदर्शन के फलस्वरूप शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा पाँचवी के 20 विद्यार्थियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा में सफलता अर्जित की है। यह सफलता न केवल विद्यालय, अपितु सम्पूर्ण शिक्षक समुदाय के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।
साहू द्वारा विगत छह महीनों से विद्यार्थियों को नवोदय परीक्षा के लिए विशेष तैयारी कराई गई। उन्होंने निःस्वार्थ भाव से आसपास के गाँवों के बच्चों को साथ लेकर ऑफलाइन अध्ययन की प्रभावशाली योजना तैयार की। अंतिम 50 दिनों में बच्चों को विभिन्न स्थलों पर ले जाकर 10 से 15 अभ्यास परीक्षाएँ दिलवाई गईं, जिसमें अन्य जिलों के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। इस गहन अभ्यास और नियमित मार्गदर्शन ने बच्चों को सफलता की ओर अग्रसर किया।
चयनित बच्चों की सूची इस प्रकार है:
प्रा. शा. रक्से – वेदांत साहू, गीतेश कुमार साहू
प्रा. शा. बोटेसुर – मेघेंद्र साहू, प्रेम प्रकाश साहू, शिवानी साहू, साहिल धुर्वे
अज़ीज़ पब्लिक स्कूल – जुनैद खान, उपेंद्र कुमार धुर्वे, दिव्यांशु बघेल
प्रा. शा. नरोधी – रिया चतुर्वेदी
प्रा. शा. संबलपुर – भूपेंद्र चंद्रवंशी
सेजस गंडई – जानवी साहू
प्रा. शा. मोहगांव – किशन कुमार साहू
प्रा. शा. पवनतरा – लुकेश्वर गोंड़
सरस्वती शिशु मंदिर, सिल्हाटी – मयंक साहू, ओम प्रकाश साहू
सुपर पब्लिक स्कूल, कोयलारी – लोकांक्षा धुर्वे, लक्ष्मी साहू, हिमांशी साहू, चमन साहू
इस अद्भुत उपलब्धि में सहयोग देने वाले सहयोगी शिक्षकों में प्रमुख रूप से भागचंद साहू, महेश वर्मा ललित राम भूआर्य, दौलत सिदार (प्रा. शा. लिमो), संकुल प्राचार्य राजेन्द्र कुमार मेश्राम (लिमो), संकुल समन्वयक मुकेश कश्यप, तथा लोकेश साहू, बिसेश्वर साहू, महेंद्र कुमार साहू सहित अनेक समर्पित शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा।
बच्चों की सफलता में पालकों की भूमिका भी रही महत्वपूर्ण
अपने बच्चों को प्रेरणा देने वाले अभिभावकों में चोवा राम साहू, छबिलाल मरकाम, टीकाराम मरकाम, नेतराम साहू, पीला लाल साहू, मोतीदास चतुर्वेदी, सरजू साहू, डोगेंद्र वर्मा, मुकेश वर्मा, देवराम साहू, रूपलाल वर्मा, तोरण साहू, योगेंद्र कौशिक, नारायण धनकर, गौकरण साहू, गोपाल साहू आदि ने भी इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सभी शिक्षकगणों, पालकों एवं विद्यार्थियों को इस उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह सफलता शिक्षा की शक्ति और सामूहिक प्रयासों का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
उल्लेखनीय है कि रामदत्त साहू के मार्गदर्शन में अब तक कुल 168 छात्र-छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हो चुका है। यह उपलब्धि न केवल उनके समर्पण और सतत परिश्रम को दर्शाती है, बल्कि संपूर्ण क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उनकी यह निरंतर साधना शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही है।*