रिपोर्टर प्रमोद सोनवानी मरवाही:- मरवाही वनमंडल अंतर्गत धरहर गांव के जंगल में बुधवार सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लगने की घटना सामने आई। जंगल से धुआं उठता देख स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। आग की गंभीरता को देखते हुए वन अमले ने बिना देरी किए मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कदम उठाए।
मौके पर पहुंचे डिप्टी आर्यन तिवारी, बीट गार्ड गोपाल धावरिया, शंकर मिश्रा और फरवचर ध्यान सिंह, नारायण, रामसिंह के साथ स्थानीय निवासी अजय प्रजापति और हंश लाल अहिरेश भी आग बुझाने के कार्य में जुटे। सभी के सामूहिक प्रयास से जंगल में लगी आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया।
समय पर की गई कार्रवाई से टला बड़ा हादसा
गनीमत रही कि वन अमले की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय निवासियों के सहयोग से आग जंगल के अन्य हिस्सों में नहीं फैल सकी। अगर समय पर आग को नियंत्रित नहीं किया जाता, तो इससे वन्य जीव-जंतुओं और वन संपदा को बड़ा नुकसान हो सकता था।
वन विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील
इस घटना के बाद वन विभाग ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे जंगल में किसी भी प्रकार की आग जलाने या आग से संबंधित गतिविधियों से बचें। साथ ही, किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करें।