मुकेश झा रिपोर्टर बलौदा बाजार,भवानीपुर:- नहर क्रमांक 1कनकी से दतरेंगी लगभग 33 किलोमीटर इस नहर में अब तक पानी नहीं पहुंची है जिसके चलते किसान बहुत ही ज्यादा चिंतित नजर आ रहे हैं।
किसान अपनी खेती बाड़ी के लऐ बैंक एव निजी लोगों से कर्जा लेकर खेती-बाड़ी काम किया हुए हैं बारिश नहीं होने के कारण पर्याप्त पानी नहीं के चलते धान की खेती सूख रहा है जिससे किसान बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शासन द्वारा विगत दिनों नहर का पानी छोड़ दिया गया है कह कहा गया है मगर अभी तक पानी नहर में नही पहुंचा। किसान प्रत्येक दिन अपनी खेती-बाड़ी देखने के लिए सुबह-सुबह निकल जाता है की पानी पहुंचा है कि नहीं वहां जाने से यह पता चलता है कि नहर में अब तक पानी नहीं पहुंची है फिर मायूस होकर घर लौट जाते हैं किसान अपनी खेती बाड़ी के लिए खाद खरीद के रखा हुआ है की पानी आए तब हम खाद डलेंगे जिससे हमारी फसल अच्छी पैदावार हो मगर किसान नहर से पानी नहीं मिलने के कारण बहुत ही परेशान है किसान अपनी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी कर्मचारी को अवगत कराये हैं परंतु अब तक कोई भी समस्याएं का हल नहीं निकला है।ग्राम खपरी भ, तमोरी, भवानीपुर, बोदा, मोहान, रीवाडीह, बम्हनी, चरौदा, दतरेंगी बिजराडीह,मलपुरी आदि के किसान ने कहा कि ऐसी स्थिति रही तो सभी किसान धरने पर बैठ जाएंगे समय रहते यदि पानी नहीं मिला तो धान का फसल पूरा सुख जाऐगा विगत दिनों कनकी बंगला मुख्यालय मैं कुछ किसान गए हुए थे मगर संतोष जनक कोई जवाब नहीं मिली है प्रशासन से कहा जा रहा है कि हम अंतिम छोर तक पानी पहुंचाएंगे मगर समय पर पानी नहीं मिला तो क्या मतलब इस स्थिति में धान का फसल पूरा खराब हो जायेगा किसान ने शासन-प्रशासन अपील की है तत्काल नहर का पानी अंतिम छोर तक पर्याप्त पहुंचाने की कष्ट करें ताकि हम किसान भाई की समस्या का निराकृत हो
इस संदर्भ में एस डी ओ सुरज वर्मा ने कहा कि हम सभी स्टाप को लगाए हुए हैं ताकि अंतिम छोर तक नहर का पानी पहुंचे यह नहर बहुत ही लंबा नहर है इसलिए देरी हो रही है बहुत ही जल्दी किसाको को धान में पानी पलाने के लऐ मिलेगा किसान भाई भी हमारी मदद करें ताकि अंतिम छोर तक पानी पहुंच सके।