कवर्धा:- छत्तीसगढ़ राज्य गो संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा आयोजित गो विज्ञान परीक्षा 2024 के जिला स्तरीय परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच गाय के वैज्ञानिक और धार्मिक पहलुओं को उजागर करना है, जिससे उन्हें गो व्रती बनने के लिए प्रेरित किया जा सके।
प्रदेश के 30 जिलों में सफलतापूर्वक आयोजन
राज्य के 33 में से 30 जिलों में यह परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कुछ जिलों में अपेक्षित संख्या न होने के कारण उन्हें समीप के जिलों में समाहित किया गया। परीक्षा के जिला स्तरीय परिणामों के अनुसार, प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः ₹5100, ₹3100 और ₹1100 के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, चतुर्थ और पंचम स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को गो-मय किट से सम्मानित किया जाएगा।
प्रदेश स्तरीय परीक्षा का आयोजन
जिला स्तरीय परीक्षा में प्रथम पाँच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी 20 अप्रैल, रविवार को रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक संपन्न होगी। प्रदेश स्तरीय परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹51,000, द्वितीय स्थान पर ₹31,000 और तृतीय स्थान पर ₹21,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार वितरण छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय पदाधिकारी गो सेवा द्वारा किया जाएगा।
जिला स्तरीय परिणाम — कवर्धा
जिला कबीरधाम के विजेताओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिनके नाम निम्नलिखित हैं:
ग्रुप A (कक्षा 6 से 8):
प्रथम: खुशबू चंद्रवंशी
द्वितीय: लकेश्वर कौशिक
तृतीय: स्नेहा साहू
चतुर्थ: पायल चंद्रवंशी
पंचम: संस्कार यादव
ग्रुप B (कक्षा 9 से 12):
प्रथम: भुवन वर्मा
द्वितीय: रोशनी मेरावी
तृतीय: आदित्य वर्मा
चतुर्थ: विनय साहू
पंचम: दीपशिखा यादव
ग्रुप C (महाविद्यालय):
प्रथम: ज्योति चंद्राकर
द्वितीय: सोनिया निर्मलकर
तृतीय: अलका रानी
चतुर्थ: अदिति मिश्रा
पंचम: संतोषी मरावी
इन सभी विद्यार्थियों का चयन प्रदेश स्तरीय परीक्षा के लिए हुआ है, और ये सभी राज्य स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
परीक्षा का उद्देश्य और भविष्य की दिशा
गो विज्ञान परीक्षा के प्रदेश परीक्षा प्रमुख सुबोध राठी ने बताया कि इस वर्ष के आयोजन में प्रथम चरण में 11,551 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 6,115 विद्यार्थी जिला स्तरीय परीक्षा में शामिल हुए। अब तक कुल 370 विद्यार्थी प्रदेश स्तरीय परीक्षा के लिए पात्र हुए हैं। इस परीक्षा का उद्देश्य गाय के वैज्ञानिक और धार्मिक पक्ष को विद्यार्थियों के बीच प्रस्तुत करना है, जिससे घर-घर में गाय पालन और गो आधारित कृषि का प्रचार-प्रसार हो सके।
जिला परीक्षा प्रभारी निगेश्वर नाथ योगी और जिला सह संयोजक नीलकंठ चंद्रवंशी ने बताया कि इस अभियान से छोड़े गए गोवंश का व्यवस्थापन, घर-घर में गोपालन और गो आधारित कृषि को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला संयोजक उत्तरा कुमार वर्मा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह परीक्षा न केवल ज्ञान का विस्तार करती है, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का प्रयास भी है।
यह आयोजन निश्चित रूप से विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक अनुभव प्रदान करेगा और समाज में गाय के
महत्व को पुनः स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।