कवर्धा/भिलाई, :- रक्तदाता दिवस के अवसर पर भिलाई स्थित कर्मा भवन, सुपेला में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के संस्थापक और जिलाध्यक्ष हरीश साहू को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में उन्हें समाजसेवा, रक्तदान और गौसेवा जैसे मानव हितकारी कार्यों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा।
कवर्धा जिले से राज्यस्तर पर पहचान
कवर्धा जिले में जनसेवा की पहचान बन चुके हरीश साहू ने निरंतर समर्पण और सेवा के माध्यम से समाज में एक अलग स्थान प्राप्त किया है। उनके नेतृत्व में गठित संस्था “नयी चमक” के माध्यम से हजारों युवाओं को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से जोड़ा गया है, जिससे अनेक जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकी है।
पूर्व में भी हो चुके हैं सम्मानित
ज्ञात हो कि हरीश साहू को विगत 23 मार्च को भी भिलाई में राज्यस्तरीय मंच से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों तक विभिन्न अवसरों पर सम्मान मिल चुका है। उनके सेवा कार्यों की श्रृंखला में गौसेवा, वृद्धजन सेवा, अनाथ आश्रमों में सहयोग, और बीमार जीव-जंतुओं की देखरेख जैसे कार्य भी शामिल हैं।
युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
समाजसेवा के क्षेत्र में हरीश साहू आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने न केवल खुद सेवा का बीड़ा उठाया, बल्कि एक समर्पित टीम तैयार की जो लगातार जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय है। उनका मानना है कि “समाज सेवा केवल एक कर्म नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।”
रक्तदाता दिवस पर मिलेगा विशेष सम्मान
रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब की ओर से जारी सूची में कवर्धा जिले से एकमात्र चयन हरीश साहू का होना जिले के लिए भी गर्व की बात है। 14 जून को आयोजित इस भव्य समारोह में प्रदेश भर के समाजसेवी और संस्था प्रमुख शामिल होंगे, जहां जनसेवक हरीश साहू को सम्मानित किया जाएगा।
समाज की ओर से बधाइयाँ
हरीश साहू के सम्मानित होने पर कवर्धा जिले के सामाजिक संगठनों, युवा वर्ग, एवं आम जनता ने प्रसन्नता जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण को सराहा।
रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं — जनसेवक हरीश साहू इसी मंत्र को लेकर समाज सेवा की नई मिसाल गढ़ रहे हैं।