भवानीपुर (संवाददाता : मुकेश झा):- तहसील साहू संघ पलारी के अंतर्गत भवानीपुर परिक्षेत्र का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। साहू भवन भवानीपुर में सुबह 9 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और देर शाम तक पूरे उत्साह के साथ समाजजनों ने अपने प्रतिनिधियों का चयन किया। कुल 122 मतदाताओं ने मतदान कर लोकतांत्रिक तरीके से समाज की नई कार्यकारिणी को चुना।

इस बार कुल पाँच पदों पर चुनाव हुए, जिनमें से दो पद निर्विरोध चुने गए जबकि तीन पदों पर मतदान हुआ।
अध्यक्ष पद पर डोमन साहू ने सर्वाधिक मत पाकर जीत दर्ज की और विजयी घोषित हुए।
उपाध्यक्ष पद (पुरुष वर्ग) पर रामकिशन साहू विजयी हुए।
संगठन सचिव (पुरुष वर्ग) पद पर दीपक साहू ने सफलता हासिल की।
महिला संगठन सचिव पद पर शकुंतला साहू निर्विरोध निर्वाचित हुईं।
चुनाव अधिकारी रोहित साहू एवं वरिष्ठ समाजजनों की देखरेख में पूरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। परिणाम घोषित होते ही पूरे समाज में हर्ष और उत्साह का वातावरण बन गया।
निर्वाचित पदाधिकारियों ने समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की एकता और मजबूती को प्राथमिकता देंगे तथा समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
चुनाव उपरांत तहसील अध्यक्ष रोहित साहू, तहसील उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू, तहसील सचिव महेंद्र मोनू साहू, महिला उपाध्यक्ष मिथिलेश साहू, जिला मीडिया प्रभारी केशव साहू सहित वरिष्ठजन अमृता साहू, उमाशंकर साहू, संजू साहू, डोमार साहू, धनेश्वर साहू, धन्नु साहू, सोनु राम साहू, जेठू राम साहू, रोहित साहू आदि ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
वरिष्ठ समाजसेवियों ने कहा कि भवानीपुर परिक्षेत्र के मतदाताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से जिम्मेदारी सौंपकर समाज की एकजुटता का परिचय दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी समाज की बेहतरी के लिए समर्पण और ईमानदारी से काम करेगी।
इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त साहू समाज के वरिष्ठजन एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।







