प्रमोद कुमार सोनवानी, पेंड्रा:- जिला मुख्यालय पेंड्रा स्थित कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने आम जनता की समस्याएं सुनीं। इस जनदर्शन में कुल 13 नागरिकों ने विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
सीईओ वैद्य ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। राजस्व से संबंधित मामलों जैसे सीमांकन, कब्जा हटाने तथा वन अधिकार पट्टा जैसे प्रकरणों पर उन्होंने मौके पर ही जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) पेण्ड्रारोड एवं मरवाही को दिए।
इसके अलावा जनदर्शन में आए लोगों द्वारा पंचायत सचिवों के लंबित वेतन भुगतान, आवास योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने, छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराने जैसी समस्याएं भी रखी गईं। इन मामलों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को अग्रेषित करते हुए परीक्षण कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए।
सीईओ वैद्य ने कहा कि जनदर्शन आम जनता की समस्याओं के निराकरण का एक प्रभावी माध्यम है। प्रत्येक शिकायतकर्ता को भरोसा दिलाया गया कि उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा।
जनदर्शन में अधिकारियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही, जिन्होंने मौके पर ही कई मामलों की जांच कर आवेदकों को जरूरी जानकारी प्रदान की। जनता के विश्वास और शासन की जवाबदेही को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इस प्रकार के जनसुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय बिंदु:
कुल 13 नागरिकों ने प्रस्तुत किए आवेदन
सीमांकन, वन अधिकार पट्टा, कब्जा हटाने जैसे राजस्व संबंधी मामले आए सामने
पंचायत सचिवों के वेतन, आवास व छात्रावास सुविधा को लेकर भी आए आवेदन
सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को दिए समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश
इस अवसर पर जनदर्शन में शामिल सभी नागरिकों ने अपनी समस्याएं स्पष्ट रूप से रखीं और जिला प्रशासन से शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई।