कवर्धा:- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 1994 से घोषित “9 अगस्त – विश्व आदिवासी दिवस” को लेकर जिले में तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं। यह दिन आदिवासी समाज के अस्मिता, अधिकारों, संस्कृति और उनके योगदान को सम्मानित करने का प्रतीक बन चुका है।
इसी क्रम में जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों व आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधीश कबीरधाम को एक ज्ञापन सौंपकर 9 अगस्त 2025 को जिले की समस्त शराब दुकानों को एक दिन के लिए बंद रखने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया कि आदिवासी दिवस के दिन समाज अपने ऊपर हुए शोषण, दमन, और अन्याय को स्मरण करते हुए अपनी एकजुटता, संघर्षशीलता और सांस्कृतिक गौरव को प्रकट करता है। ऐसे अवसर पर शराब जैसी चीजों की बिक्री इस दिवस की गरिमा को ठेस पहुँचाती है।
ज्ञापनकर्ताओं ने मांग की है कि जिला प्रशासन आदिवासी समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए 9 अगस्त को एक दिवसीय शराबबंदी लागू करे।
**प्रशासन को भेजी गई प्रतिलिपियाँ:**
* जिला आबकारी अधिकारी कबीरधाम
* पुलिस अधीक्षक कबीरधाम
* अनुविभागीय अधिकारी (कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया, सहसपुर लोहारा)
ज्ञापन के माध्यम से समाज ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि आदिवासी दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह आत्म-सम्मान, अधिकार और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने का अवसर है, जिसे संपूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाना चाहिए।