रिपोर्टर:- – प्रमोद कुमार सोनवानी (मरवाही):- जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत धरहर के पंचायत भवन में 8 मार्च को हुए उपसरपंच चुनाव में दीपक पुरी नवनिर्वाचित उपसरपंच का पद संभाला।

सभी पंचो एवं प्रमुखों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान करना और गांव के सर्वांगीण विकास को गति देना रहेगा। गांव की जनता को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। जनता से सीधे संवाद बनाए रखेंगे और पंचायत के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। ताकि गांव की विकास के साथ लोगों का विकास भी हो सके। ग्रामवासियों ने उनके चयन पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।