कवर्धा:– बढ़ती बिजली दरों और लगातार हो रही बिजली कटौती से त्रस्त जनता की आवाज उठाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के नेतृत्व में शुक्रवार को बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की अगुवाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष होरीराम साहू ने की।
घेराव के दौरान साहू ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि –
“भाजपा की बिजली नीति पूरी तरह से असफल, किसान विरोधी और जनविरोधी है। आज छत्तीसगढ़ की जनता अंधेरे में ही नहीं, संकट के गर्त में है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली बिलों में हो रही लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी की कमर टूट गई है, और अब अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने कहा कि धान की बुआई और अन्य फसलों की सिंचाई का समय चल रहा है, लेकिन बिजली नहीं होने से किसान ट्यूबवेल नहीं चला पा रहे हैं। मोटर जल जा रहे हैं और किसान रात भर बिजली का इंतजार करता रह जाता है।
साहू ने कहा कि “भाजपा सरकार ने बिजली को महंगा ही नहीं किया, बल्कि उसे दुर्लभ बना दिया है।” गांव हो या शहर, हर वर्ग बिजली कटौती से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, महिलाएं रसोई में परेशान हैं, दुकानदार जनरेटर के सहारे काम चला रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को जनता की पीड़ा का कोई अहसास नहीं।
उन्होंने बिजली विभाग में गहराते भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करते हुए कहा –
“ट्रांसफार्मर जलने पर हफ्तों बदल नहीं जाता, फॉल्ट सुधारने में लापरवाही, और ऊपर से मोटा बिल – ये भाजपा का सुशासन नहीं, कुशासन है।”
कार्यक्रम में कांग्रेस ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं होती, किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलती और दरें वापस नहीं ली जातीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
“यह आंदोलन एक दिन का नहीं है, हम इसे सड़क से विधानसभा तक ले जाएंगे। भाजपा को इसका जवाब देना ही होगा।”
प्रमुख वक्ता व उपस्थित पदाधिकारी:
इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष होरीराम साहू के साथ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा अनंत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष मणिकांत त्रिपाठी (कवर्धा), उत्तर दिवाकर (कुंडा), सौखी साहू (लोहारा), पूर्व मंडी अध्यक्ष लालजी चंद्रवंशी, पूर्व विधायक ममता चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य अन्नपूर्णा चंद्राकर, विजय पांडे (उपाध्यक्ष), विनोद चंद्रवंशी (महामंत्री), ईश्वर शरण वैष्णव, चोवाराम साहू, नीलकंठ साहू, अगम अनंत, आनंद सिंह ठाकुर, शिव प्रसाद वर्मा, कामू बैगा, संतोष यादव, मुकुंद माधव कश्यप, टेक सिंह चंद्रवंशी, नारायणी तोंदर, पुष्पलता जोशी, आकाश केसरवानी, भोला राम चंद्रवंशी, सत्येंद्र वर्मा, राजेंद्र चंद्रवंशी सहित सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।
इस प्रदर्शन को जनाक्रोश की एक स्पष्ट तस्वीर मानते हुए कांग्रेस ने कहा कि अगर जल्द ही बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो यह जनांदोलन और उग्र रूप ले सकता है।