पाण्डातराई (पंडरिया), 20 जुलाई-:-क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती और उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाण्डातराई स्थित कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का घेराव कर अपनी नाराजगी जताई।
विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि आम जनता बिजली संकट से जूझ रही है और उन्हें अनावश्यक रूप से भारी भरकम बिजली बिल थमाए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई और बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान “कांग्रेस पार्टी ज़िंदाबाद”, “बिजली बिल वापस लो”, “जनता पर अत्याचार बंद करो” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।