कवर्धा:- भाजपा सरकार की जनविरोधी और दोगली नीतियों के खिलाफ आज जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी कवर्धा के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पंजीयक कार्यालय का घेराव किया गया। यह विरोध उस नीति के खिलाफ था, जिसमें निम्न एवं मध्यम वर्ग के शहरी नागरिकों को 2 या 4 डिसमिल ज़मीन खरीदने से रोका जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रवि चन्द्रवंशी प्रभारी – जिला किसान कांग्रेस एवं प्रभारी – कवर्धा शहर संगठन ने कहा कि भाजपा सरकार की यह नीति पूरी तरह गरीब विरोधी है। शहरी गरीब जो मेहनत-मजदूरी कर वर्षों तक थोड़ा-थोड़ा पैसा जोड़कर अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं, उन्हें जानबूझकर बाधित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिए डिजिटल सिग्नेचर को मान्यता न देना, जबरन नक़ल निकलवाने जैसी प्रक्रियाएं जनता के साथ अन्याय है। यह सब सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है ताकि जमीन खरीदने की प्रक्रिया को इतना कठिन बना दिया जाए कि आम नागरिक हतोत्साहित हो जाए।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक शहरी गरीबों को जमीन खरीदने की आज़ादी नहीं दी जाएगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
अन्य मुख्य मांगें व आरोप
छोटे भूखंडों का पंजीयन जानबूझकर रोका जा रहा है
डिजिटल हस्ताक्षर प्रणाली में जानबूझकर तकनीकी अड़चनें डाली जा रही हैं
गरीबों से अनावश्यक दस्तावेज़ मांगे जा रहे हैं
सरकार की नीतियां रियल एस्टेट माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई जा रही हैं
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
रवि चन्द्रवंशी ने अंत में कहा कि कांग्रेस हमेशा आम जनता के अधिकारों के लिए खड़ी रही है और आगे भी गरीबों की आवाज़ बनकर उनके हक की लड़ाई लड़ेगी।







