रिपोर्टर प्रमोद कुमार सोनवानी (पेंड्रा):- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने रविवार को जनपद पंचायत पेण्ड्रा के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर वहां संचालित निर्माण कार्यों और महिला स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित आजीविका गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों का निरीक्षण
मुख्य कार्यपालन अधिकारी वैद्य ने ग्राम पंचायत कुदरी, कुडकई, विशेषरा, भाडी एवं बारीउमराव का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम कुदरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे वेस्ट मैनेजमेंट केंद्र और ग्राम बारीउमराव में निर्माणाधीन प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट केंद्र का निरीक्षण किया। इन इकाइयों के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कर चालू कराने के लिए जनपद पंचायत पेंड्रा की सीईओ नम्रता शर्मा को निर्देश दिए।
इसके अलावा, ग्राम विशेषरा सहित अन्य ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का भी अवलोकन किया और इन्हें 30 मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
महिला स्वसहायता समूहों का सराहनीय कार्य
निरीक्षण के दौरान सीईओ वैद्य ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित ‘लखपति दीदी योजना’ के तहत श्रीशिवाय स्वसहायता समूह की महिला रंजना कौशिक से मुलाकात की। रंजना ने बताया कि उन्होंने बैंक से 1 लाख रुपये का लोन और क्लस्टर से 10 हजार रुपये की सामुदायिक निवेश निधि लेकर मनहारी-चूड़ी व्यवसाय प्रारंभ किया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस दौरान ग्राम विशेषरा में नारीशक्ति समूह की लखपति दीदी राजमती सिंह द्वारा संचालित सब्जी बाड़ी का भी अवलोकन किया। राजमती ने बताया कि वह मल्चिंग पद्धति से सब्जी उत्पादन कर रही हैं और वर्तमान में प्रतिदिन 3 से 5 हजार रुपये की बिक्री कर रही हैं।
ग्राम भाड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जय मां संतोषी स्वसहायता समूह की लखपति दीदी सुमन वाकरे द्वारा संचालित मुर्गीपालन केंद्र का निरीक्षण किया। सुमन ने बताया कि इस व्यवसाय से उन्हें 25 हजार रुपये मासिक आय प्राप्त हो रही है। इसी प्रकार ग्राम कुडकई में समूह की एक महिला द्वारा संचालित डेयरी व्यवसाय का अवलोकन किया गया, जहां उन्हें 25 से 30 हजार रुपये मासिक आय की जानकारी मिली।
महिलाओं की मेहनत को सराहना
सीईओ वैद्य ने महिला स्वसहायता समूहों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता का उदाहरण भी प्रस्तुत कर रही हैं। उन्होंने अन्य ग्रामीणों को भी इनसे प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी।
इस अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक (आजीविका) दुर्गाशंकर सोनी, मनरेगा एपीओ यशवंत बघेल, जिला समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन) संदीप तिवारी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक मंदाकिनी कौशल्या एवं पीआरपी तकनीकी सहायक (मनरेगा) गिरवर प्रसाद साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।