- कवर्धा-: कवर्धा शहर के बीचोंबीच शिवाजी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पीछे बने कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की जगह पूरी तरह से धंधा बनाने वालों के कब्जे में है। प्रशासन की आंखों के सामने यह अवैध कब्जा सालों से फल-फूल रहा है।

पार्किंग की सुविधा के लिए बनाई गई खाली जगह पर अब होटल, ठेले और गुमटी वालों का कब्जा जम चुका है। कुछ लोगों का कहना है कि यहां संचालित हो रहे शहर के एक तथाकथित बड़े होटल ने पार्किंग को ही अपना निजी व्यापारिक केंद्र बना लिया है। हाल यह है कि होटल के ग्राहकों और आसपास के दुकानदारों को गाड़ियों के लिए जगह तक नहीं मिलती।
दुकान हो रहा प्रभावित
कई व्यापारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस होटल के कारण न केवल ग्राहकों को असुविधा होती है बल्कि आसपास की दुकानें भी धंधे से प्रभावित हो रही हैं। और सबसे बड़ा सवाल जब होटल मालिक और कब्जाधारी के पास अपना कॉम्प्लेक्स मौजूद है, तो फिर सार्वजनिक पार्किंग स्थल पर कब्जा क्यों?
क्यों शांत बैठी प्रशासन
क्या प्रशासन होटल संचालक और कब्जाधारियों की मनमानी पर आंख मूंदे बैठा है, जब पार्किंग के लिए बनाई गई जगह पर ही कब्जा हो जाएगा तो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था कैसे सुधरेगी, आखिर कब तक आम जनता और व्यापारी होटल मालिकों की मनमानी का शिकार बनते रहेंगे? स्पष्ट है कि प्रशासनिक मिलीभगत के बिना इतने लंबे समय से कब्जा संभव ही नहीं। अब सवाल यह है कि क्या जिम्मेदार विभाग इस अतिक्रमण पर सख्त कारर्वाई करेगा या फिर शहर की जनता इसी तरह ठगेगी जाती रहेगी?







