पांढुरना (सौसर):-दुर्घटना के जिम्मेदार कंपनी प्रबंधन पर FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग
घायलों को उचित इलाज और मुआवज़े की मांग, सुरक्षा नियमों के पालन पर दिया जोर
भाजपा नेता राहुल मोहोड़ ने चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं हुई तो किया जाएगा आंदोलन
आज बोरगांव स्थित ए वी जे कंपनी में मजदूरों के साथ हुई गंभीर दुर्घटना के संबंध में भारतीय जनता पार्टी मंडल लोधीखेड़ा,विधानसभा सौसर द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल ने लोधीखेड़ा पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि कंपनी में हुई इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार कंपनी मालिक, कंपनी प्रबंधक तथा दुर्घटना से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े समस्त जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही घायल मजदूरों को उचित चिकित्सा सुविधा एवं उनके परिजनों को मुआवज़ा दिलवाया जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग रखी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए श्रमिकों की सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए और समय-समय पर निरीक्षण किया जाए।
भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यदि जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।