कवर्धा, 20 जुलाई:-छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रानी दहरा वाटरफॉल में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। पिकनिक मनाने पहुंचे दो लोग दोपहर बाद झरने में अचानक आए तेज बहाव की चपेट में आ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा अब भी लापता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मुंगेली निवासी नरेंद्र पाल (45 वर्ष), पिता- औतार सिंह के रूप में की गई है। उनका शव झरने से करीब 3 किलोमीटर दूर बरामद किया गया। वहीं, एक अन्य व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं लापता व्यक्ति की तलाश के लिए NDRF की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि बारिश के इस मौसम में जलप्रपात व झरनों के पास जाने से बचें, क्योंकि जल स्तर में अचानक वृद्धि से जान का खतरा बना रहता है।
यदि आप इसे किसी समाचार बुलेटिन, चैनल ग्राफिक्स या अखबार की हेडलाइन शैली में चाहें तो बताइए, मैं उसी अनुसार तैयार कर दूं।