धरहर (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही):- मरवाही विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धरहर में पारंपरिक लोक पर्व भोजली बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक विधि-विधान के साथ मनाया गया। ग्राम के विभिन्न मोहल्लों से महिलाएं, युवतियां और बच्चे अपने-अपने सिर पर भोजली रखकर गाजे-बाजे और जस गीतों की धुन पर नाचते-गाते हुए पूरे मोहल्ले और ग्राम का भ्रमण करते हुए तालाब की ओर रवाना हुए।
शाम होते-होते तालाब परिसर में भोजली विसर्जन के लिए भारी संख्या में महिलाएं, युवतियां और ग्रामीणजन एकत्र हुए। विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गंगा माई की जयकारों के साथ भोजली का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक रूप से एक-दूसरे को भोजली भेंट कर परिचय देने और सुख-समृद्धि की कामना करने की प्रथा का निर्वहन किया गया।
विसर्जन के पश्चात पूरे गांव में घूमकर ग्रामीणों ने एक-दूसरे को भोजली भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया। जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया गया। इस लोक पर्व को लेकर ग्राम में विशेष उत्साह का माहौल देखने को मिला। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्गों के लोग इसमें शामिल हुए और परंपरा को जीवंत बनाया।