पंडरिया:- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में नए पंख देने जा रही पहल अब साकार होने वाली है। आगामी 6 जुलाई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पंडरिया पहुँचकर महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए 5 नई निशुल्क बस सेवाओं का लोकार्पण करेंगे।
कोमल साहू पूर्व पार्षद अध्यक्ष जनभागीदारी समिति महाविद्यालय पांडातराई के अध्यक्ष ने कहा हमारे क्षेत्रिय विधायक भावना बोहरा के अथक प्रयासों से हमारे बच्चों को अब महाविद्यालय आने और जाने में सरल और सुगम बनाने को लेकर 6 जुलाई को 5 निशुल्क बसे संचालित करने जा रही है जिससे हम सभी अभिभावकों को बहुत ही खुशी हो रही । हम सभी अभिभावक उनका हृद से स्वागत करते है ।
इस बहुप्रतीक्षित सेवा की शुरुआत विधायक भावना बोहरा की भावना दीदी की गारंटी’ के तहत की जा रही है, जिसमें चुनाव के दौरान बेटियों को शिक्षा के लिए सुरक्षित और सुलभ परिवहन सुविधा देने का वादा किया गया था। इससे पहले 3 निशुल्क बसें पहले से संचालित थीं, अब इन 5 नई बसों के साथ कुल 8 बसें नियमित रूप से संचालन में रहेंगी।
इन कॉलेजों की छात्राओं को होगा लाभ
इन बस सेवाओं के माध्यम से पिपरिया, पंडरिया, पांडातराई, कवर्धा और सहसपुर लोहारा स्थित महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को घर से कॉलेज और वापस घर तक सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह सेवा खासतौर पर उन छात्राओं के लिए फायदेमंद होगी, जो अब तक दूरी या परिवहन के अभाव में शिक्षा से वंचित थीं।
महतारी अलंकरण सम्मान समारोह भी होगा आयोजित
इस विशेष अवसर पर महतारी अलंकरण सम्मान समारोह’ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें शिक्षा, खेल, व्यवसाय, जनजागरूकता और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य होंगे शामिल
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
सांसद संतोष पांडेय (राजनांदगांव)
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन लोक निर्माण विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ
इस सेवा का लाभ लेने के लिए पंडरिया विधायक कार्यालय द्वारा संचालित ‘भावना सेवा सुविधा केंद्र’ में छात्राओं के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पंजीयन के उपरांत प्रत्येक पात्र छात्रा को एक पहचान पत्र जारी किया जाएगा, जिससे वे बस सेवा का लाभ नियमित रूप से ले सकेंगी।
दो पालियों में चलेगी बस सेवा
पंडरिया और पिपरिया महाविद्यालय में कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती हैं, इसलिए बस सेवा की समय-सारणी पहले से तय कर दी गई है। प्रत्येक गांव में छात्राओं के लिए उपस्थिति समय की सूचना पहले ही प्रसारित की जा चुकी है, ताकि सेवा का अधिकतम लाभ मिल सके।
विधायक भावना बोहरा का बयान
विधायक भावना बोहरा ने कहा –
“यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने जनता से जो वादा किया था, उसे निभाने का सौभाग्य मिला। मेरा लक्ष्य है कि पंडरिया विधानसभा की कम से कम 1000 बेटियां इस सेवा का लाभ लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और आत्मनिर्भर बनें।”
उन्होंने कहा कि यह सेवा केवल आवागमन की सुविधा नहीं है, बल्कि बेटियों के सपनों को पंख देने का प्रयास है।
क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल
कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। अभिभावकों और छात्राओं में विश्वास है कि यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।