कबीरधाम, सोनबरसा (छत्तीसगढ़):- ग्राम सोनबरसा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय सतनाम धर्म सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक महोत्सव 10 मई से 12 मई 2025 तक श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न होगा। इस पावन अवसर पर समस्त श्रद्धालुजनों को सादर आमंत्रित किया गया है।
सम्मेलन का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है:
🔹 प्रथम दिवस – 10 मई 2025, शनिवार:
प्रातः 7:00 बजे: गुरूगद्दी पूजा-अर्चना से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
सायं 6:00 बजे: छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा बिखेरता पंथी नृत्य का आयोजन।
रात्रि 8:00 बजे: श्रद्धा भाव से सम्पन्न चौका आरती, जिसका संचालन पं. तिहारू कोसले द्वारा किया जाएगा।
🔹 द्वितीय दिवस – 11 मई 2025, रविवार:
प्रातः 7:00 बजे: गुरूगट्टी पूजा-अर्चना।
सायं 7:00 बजे: भक्तिमय संध्या में सतनाम भजन की प्रस्तुति शांति वाई चेलक द्वारा।
रात्रि 10:00 बजे: दिलीप उहरिया के सुरों में रंगे सतनाम भजनों की प्रस्तुति।
🔹 तृतीय दिवस – 12 मई 2025, सोमवार:
प्रातः 7:00 बजे: गुरूगद्दी पूजा-अर्चना।
दोपहर 2:00 बजे: विशेष आकर्षण – जगतगुरु रूद्रकुमार बाबा जी गुरुगद्दीनसीम, गिरौदपुरी धाम का ग्राम बिजई से सोनबरसा मेला स्थल तक भव्य बाइक रैली व डीजे के माध्यम से स्वागत किया जाएगा।
साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जगतगुरु राजकुमार जी का आगमन, गुरुगद्दी पूजा, तथा जोड़ा जैतस्तंभ में पाली चढ़ाने की विशेष विधि सम्पन्न होगी।
सायं 4:00 बजे: गुरुदर्शन एवं गुरुवाणी।
सायं 7:00 बजे: शांति वाई चेलक द्वारा सतनाम भजन।
रात्रि 10:00 बजे: कार्यक्रम का समापन सनम टंडन की मधुर सतनाम भजन प्रस्तुति के साथ होगा।
श्रद्धालुओं में उत्साह:
गांव में धर्मप्रेमियों के बीच इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह है। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाएं एवं गुरुवाणी का लाभ लें।