बोडला जरती (विशेष प्रतिनिधि):- ग्राम जरती में धर्म और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है, जहां श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। संगीत मय वातावरण में हो रहे इस दिव्य आयोजन में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
पवित्र कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथा व्यास पंडित श्री मिथलेश नंद शास्त्री जी द्वारा किया जा रहा है। कथा का शुभारंभ प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें गांव की महिलाओं और श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। द्वितीय दिवस पर शिवलिंग की महिमा एवं उसकी उत्पत्ति की कथा सुनाई गई, जिसने सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
तृतीय दिवस पर माता सती के जन्म एवं उनके चरित्र पर प्रकाश डाला गया, वहीं चतुर्थ दिवस शिव-पार्वती विवाह की अद्भुत कथा प्रस्तुत की गई, जिसने श्रोताओं को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया। पाँचवें दिन श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी गई, जिससे आयोजन स्थल पर मेले जैसा माहौल बन गया।
इस भव्य आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था सुरेश वर्मा, दिलीप वर्मा, राजेश वर्मा एवं उनके परिवारजनों द्वारा की गई है। उनका प्रयास ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करना है। आयोजन की व्यवस्था से सभी संतुष्ट नजर आ रहे हैं और कथा में गूंजते हर हर महादेव के जयकारे से समस्त वातावरण शिवमय हो उठा है।
यह आयोजन आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से शिव महापुराण की गूढ़ शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।