कवर्धा:- शहर के दर्रीपारा क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक तेज़ रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना 15 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 1:05 बजे की है। दर्रीपारा के मुख्य मार्ग पर स्थित चंद्रा टेलर की दुकान के सामने बाइक क्रमांक CG 06 D 0558 खड़ी थी। तभी एक तेज़ गति से आ रहे वाहन क्रमांक CG 03 5599 ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने के बाद वाहन चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बाइक स्वामी और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। बाइक मालिक चंद्रा टेलर (मो. 73891 37901) ने बताया कि घटना की शिकायत करने पर आरोपी वाहन मालिक ने बाइक को बनवाने की बात कही है। यदि शीघ्र ही क्षतिपूर्ति नहीं की जाती, तो वे कानूनी कार्रवाई करने पर विवश होंगे।
घटना का वीडियो फुटेज सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त किया गया है, जिसमें पूरा घटनाक्रम स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों ने इस तरह की लापरवाह और गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।