बिलासपुर विशेष (संवादाता):- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित एक दिवसीय हिमालय वुड बैज कार्यशाला का शुभारंभ बिलासपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने स्काउटिंग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि, “स्काउटिंग बच्चों को अनुशासन के साथ अपना कर्तव्य निभाना सिखाता है। यह उन्हें आत्मविश्वासी, स्वावलंबी और समाज-सेवी बनाता है।”
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्काउटिंग गतिविधियाँ निरंतर गतिशील हैं। राज्य में प्रशिक्षण शिविर, हाइक, एडवेंचर कैंप और राज्यपाल पुरस्कार जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्काउट्स एवं गाइड्स सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर भी छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की है।
कार्यशाला में ऑनलाइन पंजीयन, प्रगतिपथ, नई शिक्षा नीति के तहत स्काउटिंग में शामिल विषयों, राज्य पुरस्कार की तकनीकी जानकारी, स्काउटर-गाइडर विकास, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा जिला स्तर की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस एक दिवसीय कार्यशाला में राज्य के 32 जिलों से लगभग 200 हिमालय वुड बैज डिग्रीधारी स्काउटर, गाइडर एवं प्रशिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शैलेन्द्र मिश्रा और राज्य संगठन आयुक्त विजय यादव ने किया। वहीं, राज्य सचिव कैलाश सोनी ने आभार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कबीरधाम जिले से जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी, स्काउट मास्टर इशाक खान, रोवर लीडर विजय साहू और रेंजर लीडर परमेश्वरी साहू भी उपस्थित रहे।