कवर्धा पुष्पराज:- विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कबीरधाम के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन 12 अप्रैल को अत्यंत धूमधाम एवं भव्यता के साथ किया जाएगा। बजरंग दल के जिला संयोजक सचिन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर कवर्धा नगर में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शोभायात्रा खेड़ापति दादा मंदिर से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण में सम्पन्न होगी। यात्रा में विशेष रूप से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम एवं भगवान हनुमान की भव्य झांकियाँ, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा में राउत नाचा, विशेष शस्त्रों से सुसज्जित बजरंग अखाड़ा, एवं डीजे-धूमाल प्रमुख आकर्षण होंगे। आयोजन समिति के अनुसार यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगी बल्कि संस्कृति और परंपरा का जीवंत प्रदर्शन भी करेगी।
इस वर्ष का आयोजन और भी विशेष होगा क्योंकि एकता चौक पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 11 युवा पारंपरिक हिंदुत्व परिधान (धोती-कुर्ता) में शंखनाद करेंगे। यह दृश्य नगरवासियों के लिए एक अनोखा आध्यात्मिक अनुभव होगा।
शोभायात्रा का मार्ग इस प्रकार रहेगा:
खेड़ापति दादा मंदिर → करपात्री चौक → सराफा लाइन → ऋषभदेव चौक → एकता चौक → सिग्नल चौक → पूर्व मुख्यमंत्री निवास → गुरु नानक गेट → मेन मार्केट लाइन रोड → पुनः ऋषभदेव चौक → ठाकुरपारा → गुरु घासीदास गुरुद्वारा → और अंत में वापसी खेड़ापति दादा मंदिर में समापन।
श्रीवास्तव ने नगरवासियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस पावन अवसर पर सहभागी बनकर धर्म, संस्कृति एवं एकता का परिचय दें। आयोजन समिति द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं।