पंडरिया:- जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़), 28 फरवरी 2025 – इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय, पंडरिया में विज्ञान संकाय द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य श्री एम.एस. राजपूत द्वारा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मनमोहन एल. सतनामी, एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ स्टडी, रसायन शास्त्र विभाग, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर उपस्थित रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अनामिका शुक्ला शर्मा, सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस विभाग, शासकीय ई. राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय, बिलासपुर ने कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
वैज्ञानिक नवाचार और युवा योगदान पर प्रेरणादायक व्याख्यान
मुख्य वक्ता डॉ. मनमोहन एल. सतनामी ने विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने नैनो तकनीक के दैनिक जीवन में उपयोग और वर्तमान में हो रहे अनुसंधान एवं नए आयामों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
वहीं, डॉ. अनामिका शुक्ला शर्मा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग और भारत के विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एआई को दैनिक जीवन में अपनाकर हम विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में उन्नति कर सकते हैं और वैश्विक स्तर पर भारत को एक नई पहचान दिला सकते हैं।
विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न वैज्ञानिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में शामिल थे:
साइंटिफिक मॉडल एग्जीबिशन
साइंटिफिक क्विज प्रतियोगिता
साइंटिफिक पोस्टर प्रतियोगिता
रंगोली प्रतियोगिता
छात्र-छात्राओं ने इन सभी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता का परिचय दिया।
प्रतिभागियों को सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, पिछले सत्र के मेधावी विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर विशेष सम्मान दिया गया।
इस आयोजन को छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर तथा राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं समर्थित किया गया।
वैज्ञानिक अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने का संकल्प
इस वर्ष के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम “वैज्ञानिक अनुसंधान एवं नवाचार में भारतीय युवाओं को विकसित भारत के लिए वैश्विक नेतृत्व हेतु सशक्त बनाना” रही। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय युवाओं को विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था।
यह दूसरा वर्ष है जब महाविद्यालय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा समर्थित इस प्रकार का आयोजन किया गया। पिछले सत्र में गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया था, जिसका संयोजन श्री ओमप्रकाश देवांगन, सहायक प्राध्यापक (गणित) ने किया था।
कार्यक्रम का सफल समापन
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, अधिकारी, कर्मचारी एवं सभी संकायों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के समन्वयक श्री ओमप्रकाश देवांगन ने सभी अतिथियों, प्राचार्य महोदय एवं उपस्थित विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और विज्ञान एवं तकनीकी में रुचि रखने वाले युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रकार, इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय, पंडरिया में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का यह आयोजन युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने और उन्हें नवाचार की ओर प्रेरित करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।