कबीरधाम:- छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का विषय है कि जिले के ग्राम पंवरजली (जिला कबीरधाम) के दिव्यांग खिलाड़ी हरिहर सिंह राजपूत का चयन भारतीय पारा फेंसिंग टीम** में किया गया है। हरिहर अब **थाईलैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप 2025** में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हरिहर सिंह राजपूत ने हाल ही में **चेन्नई में आयोजित पारा फेंसिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2025** में शानदार प्रदर्शन करते हुए **स्वर्ण पदक** जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन किया था। राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद ही उनका चयन भारतीय टीम में किया गया है।

हरिहर वर्तमान में **भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)** के **राष्ट्रीय उत्कृष्ट केंद्र, गांधीनगर (गुजरात)** में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जहाँ वे आगामी **एशियन गेम्स** की तैयारी में जुटे हुए हैं।
ग्राम पंवरजली जैसे छोटे से गाँव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने की इस यात्रा ने हरिहर को न केवल अपने परिवार और जिले का गौरव बढ़ाने का अवसर दिया है, बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए भी यह एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई है।
हरिहर के कोचों और परिवारजनों ने उनके चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता निरंतर परिश्रम, लगन और आत्मविश्वास का परिणाम है। वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों ने भी हरिहर को शुभकामनाएँ दी हैं और आशा व्यक्त की है कि वे वर्ल्ड कप में भारत के लिए स्वर्ण पदक लेकर लौटेंगे।
वर्ल्ड कप पैरालिंपिक तलवारबाजी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता थाईलैंड 2025 में भाग लेने हेतु आर्थिक सहायता बाबत्।

उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख हैं कि मैं हरिहर सिंह राजपूत पिता श्री मान सिंह राजपूत, निवासी ग्राम पंवरजली, पोस्ट-दामापुर बाज़ार, तहसील पंडरिया, जिला कबीरधाम (छ.ग.) का निवासी हूँ। मैं एक दिव्यांग खिलाड़ी हूँ। मुझे राष्ट्रीय पैरालिंपिक तलवारबाजी प्रतियोगिता, चेन्नई 2025 में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ था, जिसके आधार पर व्हीलचेयर फैसिंग फेडेरेशन ऑफ इंडिया (WFFI) के द्वारा वर्ल्ड कप पैरालिंपिक तलवारबाजी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता नखोन, राचासीमा, थाईलैंड दिनांक 17 से 24 नवम्बर 2025 में भाग लेने हेतु चयन किया गया है। प्रतियोगिता की एण्ट्री फीस, होटल, फूड, एयर टिकट, रजिसट्रेशन, क्लासीफिकेशन एवं रेफरी फीस कुल राशि 2,16,200/-(दो लाख सोलह हजार दो सौ रूपये) है। लेकिन मैं एक गरीब परिवार से (बेरोजगार) हूँ मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है, मैं इतनी राशि जमा करने में असमर्थ हूँ।
अतः मान्यवर महोदय आप लोगों से विनम्र निवेदन है कि मेरी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उपरोक्त राशि अतिशीघ्र दिलाये जाने हेतु सहायता करने की महान कृपा करें, जिससे मैं खेल में शामिल हो सकूं और देश-प्रदेश का नाम रौशन कर सकूं। इस सहयोग हेतु मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा। जय हिन्द।







