कवर्धा:-ग्राम दशरंगपुर (तहसील पिपरिया, जिला कबीरधाम) में सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुँचाने वाली घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दशरंगपुर के सरपंच तारकेश्वर सिंह, पिता निरंजन सिंह द्वारा साहू समाज के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और समाज विशेष को खुलेआम अपमानित करते हुए गाली-गलौज की गई।
घटना के दौरान भागीरथी साहू, शंकर साहू तथा ग्राम कोटवार श्री गणेशदास मौके पर उपस्थित थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरपंच ने साहू समाज के लोगों को न केवल अपशब्द कहे, बल्कि पूरे समाज को धमकी देते हुए जान से मारने की बात भी कही।
समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह कृत्य एक्रोसिटी एक्ट के दायरे में आता है और प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
साहू समाज के लोगों ने ग्राम चौक दशरंगपुर में एकत्र होकर प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।
फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है और समाज में भारी आक्रोश है।







