लडवा कवर्धा (प्रतिनिधि):- भाई दूज के शुभ अवसर पर जहां लोग अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर प्रेम और स्नेह का पर्व मना रहे थे, वहीं लडवा गांव में खुशियों के इस दिन को खून से लाल कर दिया गया। लाइफ केयर पैथोलॉजी के मालिक अजय कुमार पटेल पर उनके ही परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

सूत्रों के अनुसार, अजय कुमार पटेल अपने गांव लडवा भाई दूज का भोजन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान लडवा लोहरा के बीच रास्ते में पुरानी जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते यह बहस खूनी संघर्ष में बदल गई।
आरोप है कि अजय कुमार पटेल के मामा, मामी और बहन ने मिलकर उन्हें रास्ते में घेर लिया और राहेर चराने (चरागाह/खेत की जमीन पर पशु चराने) की बात को लेकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में अजय कुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
अजय कुमार पटेल की हालत नाजुक बताई जा रही है। परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।







