कवर्धा:- शा.पी.जी. कॉलेज, कवर्धा के रसायनशास्त्र विभागीय केमिस्ट्री सोसाइटी के तत्वावधान में 26 सितम्बर 2025 को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रिचा मिश्रा की अध्यक्षता एवं विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति टिकरिहा के निर्देशन में “केमिस्ट्री में कैरियर अवसर” विषय पर एक प्रेरक व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया।

इस व्याख्यान को रिसोर्स पर्सन के रूप में संजय यादव (INSPIRE स्कॉलर, CSIR-NET एवं GATE क्वालिफ़ाइड) के द्वारा डिलीवर किया गया। उन्होंने रसायनशास्त्र के क्षेत्र में शोध, उद्योग, उच्च शिक्षा एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उपलब्ध विविध कैरियर संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

डॉ. ऋचा मिश्रा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि रसायनशास्त्र एक ऐसा विज्ञान है जो समाज के हर क्षेत्र में उपयोगी है, विद्यार्थी अपने ज्ञान का प्रयोग न केवल उच्च शिक्षा में बल्कि उद्योग एवं अनुसंधान में भी कर सकते हैं।
डॉ. दीप्ति टिकरिहा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में नई दिशा और ऊर्जा का संचार करते हैं तथा उन्हें अपने भविष्य के लिए सही मार्ग चुनने में मदद करते हैं।
व्याख्यान के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रसायनशास्त्र विभागीय केमिस्ट्री सोसाइटी की आयोजन समिति द्वारा किए गए इस सार्थक प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम में रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार डहरिया की विशेष उपस्थिति रही तथा इसमें बी.एससी. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा एम.एससी. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी कर विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।







