कबीरधाम:- जिला कबीरधाम के विभिन्न संस्थाओं में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला स्वास्थ्य समिति कबीरधाम के सौजन्य से जिले वनांचल क्षेत्र जहां अनुसूचित जनजाति के बालिकाएॅ निवासरत है उन क्षेत्रों में बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनके अधिकार के विषय में जागरूक करने विविध कार्यक्रम का आयोजन

किया गया। जिलाधीश गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार एवं डाॅ डी.के.तुर्रे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनुपमा तिवारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन में पंडरिया विकासखंड के वनांचल आवासीय विद्यालय पोलमी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चित्रकला, पैंटिंग, पोस्टर, निबंध पत्र लेखन प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप अनुपमा तिवारी एनएचएम जिला कार्यक्रम प्रबंधक, आराधना बजारे, खेमराज जांगडे प्रधानपाठक, ममता ध्रुर्वे शिक्षिका, छत्रपाल लहरे पर्यवेक्षक की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बालिकाओं को पोषण, स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, योग, खेल का महत्व, गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दिया। बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं सिकलसेल की जाॅच किया गया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालिकाओं को उपहार दिया गया। *डीपीएम अनुपमा तिवारी* ने बालिकाओं को जानकारी देते हुए कहा कि दुनियां भर में लड़कियों के सामने आने वाली समस्याओं जैसे भेदभाव और हिंसा पर ध्यान आकर्षित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। यह दिवस बालिकाओं को सुरक्षित व स्वस्थ जीवन जीने के लिए सशक्त करने की आवश्यकता पर बल देता है। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सरकार और सामाजिक संगठनों की ओर से उनके अधिकारों को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं हमारी बेटियों को पोषण और स्वास्थ्य , अधिकार कानूनी और सामाजिक रूप जागरूक हो सके। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मकसद लड़कियों के जीवन में आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है।







