कवर्धा, 13 अक्टूबर 2025 (सोमवार):- गोंडवाना समाज और भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आज कवर्धा जिले में एक विशाल जनसभा आयोजित किया जाएगा, जिसके पश्चात कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा। सभा का आयोजन आदिवासी मंगल भवन में किया जायेगा, जहाँ समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग एकजुट होकर विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने पहुँचेगे।

प्रदर्शन के प्रमुख मुद्दे:
1. गोंडवाना गढ़ किला, प्रतापगढ़ (कामठी) पर षड्यंत्रकारी आक्रमण
सभा में वक्ताओं ने बताया कि प्रतापगढ़ स्थित ऐतिहासिक गोंडवाना किले पर कुछ विधर्मी तत्वों द्वारा षड्यंत्रकारी और आक्रमणकारी रवैया अपनाया गया है, जिसे गोंडवाना समाज अपनी अस्मिता पर आघात मानता है। इस विषय में तीव्र विरोध दर्ज कराया जाएगा ।
2. **आदिवासी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना**
हाल ही में हुई एक जघन्य वारदात में एक आदिवासी बेटी के साथ गैंगरेप की शर्मनाक घटना सामने आई है। इस कृत्य के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने न्याय की माँग करते हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की माँग की जाएगी।
3. **डोंगरगढ़ ट्रस्ट पर फर्जी आरोप**
डोंगरगढ़ ट्रस्ट को बदनाम करने के लिए कथित रूप से कुछ फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसे समाज ने एक सोची-समझी साजिश बताया। प्रदर्शनकारियों ने ट्रस्ट की निष्पक्ष जांच और मान-सम्मान की रक्षा की माँग की जाएगी।
4. बेमेतरा (नवागढ़) में दलित युवक की निर्मम हत्या और CBI जांच की माँग:-
बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में एक अनुसूचित जाति (SC) युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। समाज ने इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए CBI से जांच कराने की पुरजोर माँग की जाएगी।
पुतला दहन और नारेबाजी
सभा के बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष दोषियों के खिलाफ पुतला दहन किया जाएगा और जमकर नारेबाजी की जाएगी। “न्याय नहीं तो आंदोलन होगा”, “गोंडवाना समाज एकजुट है”, “आदिवासी सम्मान की रक्षा करो” जैसे नारों से पूरा परिसर गूंज उठेगा ।
गोंडवाना साम्राज्य की पुनर्स्थापना का संकल्प
सभा में यह भी आव्हान किया गया जाएगा कि गोंडवाना साम्राज्य के 52 गढ़ किलों की आज़ादी और संरक्षण* के लिए संघर्ष और तेज किया जाएगा। वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने इतिहास, संस्कृति और हक-अधिकारों के लिए संगठित होकर का।







