कवर्धा:- दुर्गा विसर्जन के दौरान ग्राम मजगांव में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। ग्राम निवासी रमेश पटेल (38 वर्ष), पिता गिरधारी पटेल तालाब में विसर्जन के समय तैरते हुए अचानक बीच तालाब में फंस गए। उनकी धोती दोनों पैरों में उलझ जाने से वे गहरे पानी में डूबने लगे और स्थिति गंभीर हो गई।
घटना को देखते ही पिपरिया थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्र. 88 देवा चंद्रवंशी तथा ग्राम के ही सिविलियन दीपक चंद्रवंशी ने बिना समय गँवाए तालाब में छलांग लगाई और रमेश पटेल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उनकी त्वरित सूझबूझ और साहसिक कदम से एक बड़ा हादसा टल गया और रमेश पटेल की जान बच गई।
ग्रामीणों ने पुलिस कर्मी एवं सहयोगी युवक की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें सच्चा जीवन रक्षक बताया। वहीं, प्रशासन ने भी इस साहसिक कार्य की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कदम समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि समय पर दिखाई गई हिम्मत और संवेदनशीलता किसी की जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा जरिया बन सकती है।







