पेंड्रा/मरवाही:- शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नौ दिनों तक पूजन-अर्चन और भजन-कीर्तन के पश्चात गुरुवार को मरवाही क्षेत्र के धरहर व ऐंठी गांव में माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण के बीच किया गया।

सुबह से ही गांव में भक्तिमय माहौल व्याप्त रहा। श्रद्धालु बीते नौ दिनों से नवरात्रि उत्सव में शामिल होकर मां दुर्गा की आराधना, पूजन और भजन-कीर्तन में लीन रहे। प्रतिमा विसर्जन के लिए जब शोभायात्रा निकाली गई तो पूरा गांव माता के जयकारों से गूंज उठा।

भक्तों ने मां जगत जननी की प्रतिमा को सुसज्जित वाहन में विराजमान कर पूरे गांव का भ्रमण कराया। इस दौरान गली-मोहल्लों में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया। देवी गीतों की गूंज, गाजे-बाजे की धुन और रंग-गुलाल से सराबोर भक्तजन पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की विदाई में शामिल हुए।

यात्रा के दौरान अनेक भक्त माता की भक्ति में झूमते और नृत्य करते दिखे। महिलाएं और बच्चे भी माता की झांकी के दर्शन करने घरों से बाहर निकल पड़े। घर-घर पर पूजा-अर्चना की गई और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए माता को भावभीनी विदाई दी गई।
तालाब तक शोभायात्रा पहुंचने पर भक्तों की आंखें नम हो गईं। वहां पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना और आरती के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और माता के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गांव के विभिन्न स्थानों पर प्रसाद का वितरण किया गया। विसर्जन कार्यक्रम में युवा, बुजुर्ग, महिला और बच्चे सभी ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से मां दुर्गा से गांव की शांति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की।







