कवर्धा:- महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ऋचा मिश्रा के निर्देशन में छत्तीसगढ़ के 25 वे वर्ष पूर्ण हो जाने के अवसर में रजत जयंती समारोह पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसके अंतर्गत 12.09.2025 दिन शुक्रवार को महाविद्याल में जॉब फेयर विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें श्रोत वक्ता के रूप में श्री रूपेश गुप्ता डायरेक्टर प्रिज्म कॉलेज भिलाई उपस्थित रहे । इन्होंने छात्रों को बताया नौकरी ही केवल पैसा कमाने का साधन नहीं। आप एक अच्छा व्यवसाय कर के भी अपनी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। उसके लिए रिक्स लेना होगा तभी सफलता प्राप्त होगी।
लाइवलीहुड कॉलेज से रूपेश चंद्रवंशी उपस्थित रहे इन्होंने छात्रों की किस प्रकार व्यवसाय करे क्या व्यवसाय कर कैसे करे । उसके प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की।
जिला पंचायत ऑपरेटर सिन्हा जी उपस्थित रहे इन्होंने शासन की योजनाओं से छात्रों को अवगत कराया और सरकार से व्यवसाय के लिए व्यवसायिक लाभ कैसे प्राप्त करे उन विषय पर जानकारी प्रदान की ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष रिंकेश वैष्णव उपस्थित रहे। साथ ही जनभागीदारी सदस्य और पार्षद अजय ठाकुर उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीप्ति जांगड़े , डॉ कविता कन्नौजे महाविद्याल के प्राध्यापक दीपक देवांगन, अनिल शर्मा, मुकेश कमले, राकेश चंदेल, मनसुख लाल वर्मा, नरेन्द्र कुलमित्र उपस्थित रहे । कार्यक्रम संचालन अतिथि व्याख्याता उमेश राजपूत, विरेन्द्र शर्मा , सीमा चंद्रवशी एवं कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र/छात्राएं सम्मिलित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया ।







