कबीरधाम:- जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलईभाठ में एक महिला को सार्वजनिक रूप से ‘टोनही’ कहकर गाली-गलौज करने एवं हत्या की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित महिला के पति ने इस संबंध में थाना कुण्डा एवं पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। 

आवेदक सतानंद यादव (35 वर्ष) पिता नथुआ यादव, निवासी ग्राम तिलईभाठ ने बताया कि दिनांक 10 अगस्त 2025 की रात करीब 9 बजे वह अपनी पत्नी सतरूपा बाई के साथ घर जा रहे थे। रास्ते में दयाराम साहू के मकान के पास गाँव के ही कुछ लोग शराब पीकर बैठे हुए थे।
आवेदन के अनुसार, बड़कू पिता दयाराम साहू, भुवन पिता सुंदरू साहू, अश्वनी पिता सालिकराम साहू एवं संतोष पिता ईश्वर साहू ने उसकी पत्नी को देखकर सार्वजनिक स्थान पर ‘टोनही’ कहकर अपमानित किया। आरोप है कि आरोपियों ने महिला से कहा– *“तुम घर पर अकेली रहती हो, कभी भी तुम्हारी हत्या हो सकती है।”*
पत्नी का अपमान होते देख सतानंद यादव ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें व उनकी पत्नी दोनों को मां-बहन की अश्लील गालियां देना शुरू कर दिया। इसी बीच मौके पर राजकुमार, सीताराम एवं भगवंतीन पहुंचे और विवाद को शांत कराकर पीड़ित दंपति को घर जाने की सलाह दी।
पुलिस कार्रवाई पर सवाल:-
आवेदक ने बताया कि उसने 15 अगस्त 2025 को थाना कुण्डा में लिखित शिकायत दी थी, किंतु आरोपियों ने राजनीतिक दबाव बनाकर झूठा काउंटर मामला दर्ज करा दिया। इतना ही नहीं, उसी घटना को आधार बनाकर सतानंद यादव के विरुद्ध शांति भंग की कार्यवाही भी की गई।
मानसिक प्रताड़ना और भय:-
पीड़ित का कहना है कि ‘टोनही’ कहकर बदनाम करने से उसकी पत्नी सतरूपा बाई की सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुँची है। गाली-गलौज और हत्या की धमकी से पूरा परिवार दहशत में है। आवेदक ने पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से मांग की है कि मामले में तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना की संभावना न रहे।
आवेदक की प्रार्थना:-
* आरोपियों पर ‘टोनही’ कहकर महिला का सामाजिक अपमान करने का मामला दर्ज किया जाए।
* मां-बहन की गालियां देने और हत्या की धमकी देने पर कठोर कार्रवाई हो।
* थाना कुण्डा को शीघ्र प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया जाए।







