कवर्धा (कबीरधाम):- जिले में किसानों के साथ ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम डंगनिया निवासी हेमलाल साहू पिता प्रीतम साहू पर 9 किसानों से स्प्रिंकलर पाइप व नोजल दिलाने के नाम पर 90,000 रुपए ठगने का आरोप है।

पीड़ित किसानों ने बताया कि हेमलाल साहू ने प्रत्येक किसान से 10-10 हजार रुपए लेकर वादा किया था कि उन्हें कृषि कार्य हेतु स्प्रिंकलर पाइप और नोजल उपलब्ध कराएगा। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी न तो किसानों को सामान मिला और न ही उनकी रकम वापस की गई।
ठगे गए किसान:-
राजा नवा गांव के किसान: प्रकाश पटेल पिता रामदयाल पटेल, देवकुमार पटेल पिता पल्टू पटेल, कामता पटेल पिता संतोष पटेल, जलेश्वर पाली पिता लाल पाली, ओमप्रकाश पटेल पिता पंचराम पटेल।
अचानकपुर के किसान जीवन पटेल पिता रामानुज पटेल, नारद पटेल पिता रतन पटेल, कमलेश पटेल पिता गोवर्धन पटेल, मनोज पटेल पिता विशाल पटेल।
शिकायत और धमकी
पीड़ित किसानों ने 08 अगस्त 2025 को इस मामले की शिकायत थाना प्रभारी भोरमदेव को सौंपी थी। लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने 03 सितंबर 2025 को जिला कबीरधाम पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया।
किसानों का आरोप है कि हेमलाल साहू शिकायत की जानकारी मिलने के बाद लगातार उन्हें धमकियां दे रहा है। आरोपी खुलेआम कह रहा है – “जो करना है करो, जहां जाना है जाओ, न तो मैं पाइप दूंगा और न ही पैसा वापस करूंगा।”

किसानों की मांग:-
पीड़ित किसान प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मामले में तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज की जाए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उनकी मेहनत की कमाई वापस मिल सके और भविष्य में अन्य किसानों के साथ ऐसी घटनाएं न हों।







