भवानीपुर/बलौदा बाजार:- विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम सुन्दराबन में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब मंगलवार को पहुंचे। गांव के वरिष्ठ नागरिक चैतराम पुरेना के आकस्मिक निधन की सूचना पर मंत्री साहेब ने उनके निवास स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

चैतराम पुरेना का अंतिम संस्कार सतनामी समाज की रीति-रिवाज अनुसार ग्राम सुन्दराबन के मुक्तिधाम में किया गया। इस दौरान समाजजन एवं ग्रामीणों ने *“जय सतनाम, जय सतनाम”* के जयकारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।
मंत्री खुशवंत साहेब ने कहा कि पुरेना के निधन से समाज एवं गांव को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की तथा पुत्र ऋषभ पुरेना को ढांढस बंधाया।
अंतिम संस्कार में समाज के वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और श्रद्धांजलि अर्पित की।







