कवर्धा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नगर इकाई पांडातराई की नई नगर कार्यकारिणी का गठन उत्साह और ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नगर अध्यक्ष पद पर अनिल वर्मा और नगर मंत्री पद पर हीरेंद्र बघेल को सर्वसम्मति से दायित्व सौंपा गया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मनीराम साहू ने कहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो ज्ञान शील और एकता के आदर्श वाक्य पर आधारित होकर विद्यार्थियों और समाज के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत है। अपनी स्थापना से लेकर आज तक संगठन ने राष्ट्रनिर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सचिन गुप्ता ने कहा एबीवीपी का मानना है कि छात्र केवल कक्षा और पुस्तक तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे समाज और राष्ट्र की प्रगति के सबसे बड़े सहभागी हैं। यही कारण है कि संगठन छात्र हित, सामाजिक सरोकार, सांस्कृतिक जागरण और राष्ट्र सेवा को केंद्र में रखकर कार्य करता है।
कार्यक्रम के परिषद वक्त जिला संयोजक गजाधर वर्मा कहा एबीवीपी ने वर्षों से अनेक आंदोलनों, अभियानों और सेवा कार्यों के माध्यम से यह साबित किया है कि छात्र शक्ति जब संगठित होती है, तो वह समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है। नवीन कार्यकारिणियों के गठन, शैक्षिक सुधार की माँग, सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, आपदा राहत कार्य, गाँव-गाँव में शिक्षा जागरण और सांस्कृतिक चेतना जैसे अनगिनत क्षेत्रों में परिषद सक्रिय भूमिका निभाती आ रही है।
चुनाव अधिकारी ओमशंकर श्रीवास पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की और कहा कि पांडातराई नगर इकाई की नई कार्यकारिणी निश्चित ही संगठन को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी और छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति के संकल्प को साकार करेगी।
नवनियुक्त नगर अध्यक्ष अनिल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद, संगठन और सेवा की भावना के साथ काम करती है। वे कार्यकर्ताओं के सहयोग से नगर में छात्र हितों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे और समाज में सकारात्मक वातावरण निर्माण हेतु निरंतर सक्रिय रहेंगे।
वहीं नगर मंत्री हीरेंद्र बघेल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद संगठन केवल छात्र आंदोलन नहीं बल्कि एक संस्कार निर्माण की पाठशाला है। संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को और अधिक सशक्त बनाना ही उनका प्रमुख संकल्प रहेगा।
नवीन कार्यकारिणी में नगर उपाध्यक्ष मिथलेश साहू, कालेश्वर निर्मलकर, लक्ष्मण यादव, अजय कुमार, नगर सह मंत्री खेमलाल साहू, ईश्वरी साहू, रामू साहू, महेंद्र साहू नगर कार्यालय मंत्री रिंकू श्रीवास नगर कोषाध्यक्ष शशांक गुप्ता SFS प्रमुख हर्ष SFD प्रमुख गीतेश निर्मलकर,RKM युगल सोनी, रतना चंद्रवंशी क्रीड़ा प्रमुख मुन्ना साहू सोशल मीडिया मिथुन यादव,NSS तराना पटेल दायित्व सोपा गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया गया।