भवानीपुर (पलारी):- विकासखण्ड पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत भरुवाडीह वार्ड क्रमांक 10 के ग्रामीण पिछले आठ महीनों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ग्राम के एकमात्र हैंडपंप के खराब हो जाने के बाद से ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं को पानी भरने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीण रविशंकर साहू ने बताया कि पंचायत सरपंच खिलेश्वर घृतलहरे को भी इस समस्या की जानकारी दी गई, परंतु हैंडपंप की मरम्मत के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
महिलाओं पर बढ़ा बोझ
ग्राम की महिलाओं को रोजमर्रा के पानी की व्यवस्था के लिए सड़क पार कर दूर तक जाना पड़ रहा है। इस दौरान बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ लगातार सड़क से गुजरती रहती हैं, जिससे किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। महिलाओं का कहना है कि पानी जैसी बुनियादी सुविधा के लिए उन्हें रोजाना जोखिम उठाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का अल्टीमेटम
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही हैंडपंप की मरम्मत नहीं की गई, तो वे इस संदर्भ में जिला कलेक्टर को शिकायत करने मजबूर होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पानी जैसी जीवन की मूलभूत सुविधा को लेकर प्रशासन की उदासीनता समझ से परे है।
गाँव के लोग अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जिला प्रशासन और पंचायत विभाग तत्काल पहल कर हैंडपंप की मरम्मत कराए, ताकि उन्हें पेयजल संकट से राहत मिल सके।