कवर्धा (बोड़ला), 22 अगस्त::- बोड़ला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले *तरेगांव (जंगल)*थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, *स्वराज 735 FE ट्रैक्टर* को शराब के नशे में धुत एक चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक चलाया जा रहा था, जिससे ग्राम दुर्जनपुर, तरेगांव बाजार हटवारा के पास एक बोर नल और स्नानगृह को भारी क्षति पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर दलदली से बोड़ला की ओर* जा रहा था। शाम करीब 7:30 बजे जब वह मुख्य सड़क पर पहुँचा, तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे बने बोर नल और स्नानगृह को तोड़ते हुए ट्रैक्टर को सीधे नाली में उतार दिया।
हादसे के बाद, ट्रैक्टर ड्राइवर ने मौके की गंभीरता को समझते हुए कूद कर अपनी जान बचाई**। गनीमत यह रही कि हादसे के समय बोर नल और स्नानगृह के पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती थी।
स्थानीयों में आक्रोश
घटना के बाद क्षेत्रवासियों में रोष देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि *नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई* की जाए और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही हो।
प्रशासन का बयान प्रतीक्षित
घटना की सूचना पुलिस तक पहुंचा दी गई है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक *तरेगांव (जंगल) थाना* की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ट्रैक्टर और चालक की पहचान कर मामले की जांच की जा रही है।