कबीरधाम:- 9 अगस्त को विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस के अवसर पर जिले भर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस दिन को आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक धरोहर और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जायेगा ।
इस अवसर पर *ब्लॉक प्रभारी रेंगाखार कला कांग्रेस कमेटी* के *कमू बैगा* एवं *पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी* *जगनी कमू बैगा* ने समाज के लोगों को एकता, आत्मसम्मान और जागरूकता का प्रेरणादायक संदेश देंगे ।
हमारा समाज हमेशा प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर जीता आया है। हमारे पूर्वजों ने संघर्षों के बीच अपनी संस्कृति और पहचान को जीवित रखा। आज भी हमारी यही जिम्मेदारी है कि हम अपने हक, अधिकार और गौरव को बनाए रखें।
अपने इतिहास को जानें, अपनी परंपराओं से जुड़ें और संगठन की ताकत को समझें। जब हम शिक्षित, संगठित और जागरूक होंगे, तभी हमारा समाज सशक्त बनेगा।
इस अवसर पर सामाजिक समरसता, शिक्षा के महत्व, और जल-जंगल-जमीन की रक्षा को लेकर भी चर्चा की जायेगी गई। सभी मिलकर यह संकल्प लेंगे कि आदिवासी समाज को संगठित और जागरूक बनाकर नई दिशा दी जाएगी।
* आदिवासी संस्कृति व इतिहास पर संवाद।
* युवाओं को सामाजिक परिवर्तन में भागीदारी की प्रेरणा।
* मूल अधिकारों की रक्षा हेतु संगठनात्मक संदेश।
कार्यक्रम के अंत में सभी लोग विश्व आदिवासी दिवस की एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए एकजुटता का संकल्प लेंगे