कवर्धा अखिल:- भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने कुलपति महोदय के समक्ष हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की उपशाखा खोलने की रखी मांग।
आज कवर्धा पीजी कालेज आडिटोरियम में आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमें हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति अतिथि के रूप में कवर्धा पहुंचे हुए थे जिनसे मिलकर विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दुर्ग विश्वविद्यालय की शाखा कवर्धा में खोलने की मांग रखी , जिला संयोजक गजाधर वर्मा ने कुलपति महोदय को अवगत कराते हुए विधार्थी की समस्याओं को उनके समक्ष रखा और कहां कि विश्वविद्यालय से संबंधित 9 ऐसे महाविद्यालय कवर्धा में स्थापित हैं जिसमें कुईकुकदुर , झलमला,बोड़ला में स्थित महाविद्यालय जो घोर वनांचल क्षेत्र में स्थापित हैं ऐसे में विधार्थियों को विश्वविद्यालय के संबंधित किसी भी प्रकार कि समस्याएं जैसे माइग्रेशन , परिक्षा फार्म में त्रुटि, परिक्षा परिणाम का रुक जाना जैसे और विभिन्न समस्याएं विधार्थियों को होती है जिसके लिए उन्हें दुर्ग जाना पड़ता है जिसके लिए विधार्थियों को एडमिशन से ज्यादा पैसा आने जाने पर ही लग जाता है।
नगर मंत्री परमेश्वर साहू ने बताया कि कवर्धा एक बड़ा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जिनके पास न पड़ने के लिए पैसे होते हैं और न ही कहीं जाने के लिए आवागमन के साधन ऐसे में उनको किसी भी प्रकार की समस्याएं होती हैं तो वे दुर्ग आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण नहीं जा पाते और उनका पढ़ाई अवरूद्ध हो जाता हैं इन सारी समस्याओं को देखते हुए हमने कुलपति महोदय के समक्ष समस्त विधार्थियों की समस्याओं को रखा । कुलपति महोदय ने आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में कवर्धा में एक शाखा विश्वविद्यालय की हो इसके लिए हम प्रयास करेंगे जिससे की विश्वविद्यालय पर पड़ने वाले भार भी कम हो सके और विधार्थियों को भी ज्यादा दिक्कतो का सामना न करना पड़े ।।