प्रमोद कुमार सोनवानी पेंड्रा:- जिला मुख्यालय में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में इस सप्ताह कुल 20 नागरिकों ने अपनी समस्याएं, शिकायतें एवं मांगों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए। आमजन ने जनदर्शन में सीधे जिला कलेक्टर डॉ. लीना कमलेश मंडावी के समक्ष अपनी पीड़ा और समस्याएं साझा कीं।
आवेदकों ने जिन प्रमुख मुद्दों को उठाया, उनमें बेजा कब्जा हटाने, अतिक्रमण की शिकायत, अनुकंपा नियुक्ति की मांग, न्यायालयीन स्थगन आदेश (स्टे) हटवाने, बिजली खंभा बदलवाने, मुआवजा राशि दिलवाने, सीसी रोड निर्माण, राशन कार्ड निर्माण, तथा ऋण पुस्तिका प्रदान कराने जैसी जनहित से जुड़ी समस्याएं शामिल रहीं।
कलेक्टर डॉ. मंडावी ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदनों की जांच कर त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए, और इसके लिए हर समस्या का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा।
जनदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों ने बताया कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है या फिर अतिक्रमण के कारण उनकी जमीनों पर विवाद उत्पन्न हो गया है। एक महिला ने अपने पति की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति हेतु सहायता की मांग की, वहीं एक युवक ने बताया कि उनके खेत में लगे बिजली के खंभे की स्थिति खतरनाक हो गई है, जिसे तत्काल बदले जाने की आवश्यकता है।
कलेक्टर ने बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत से जुड़े अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई की सख्त हिदायत दी।
इस जनदर्शन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी-अपनी विभागीय जिम्मेदारियों के अनुसार आवेदनकर्ताओं से जानकारी लेकर उन्हें आश्वस्त किया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जनदर्शन आम नागरिकों के लिए एक सशक्त मंच बनकर उभरा है, जहां वे सीधे प्रशासन से अपनी बात कह सकते हैं और समाधान की उम्मीद रख सकते हैं।