कवर्धा:- पीजी महाविद्यालय, कवर्धा के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 2 अगस्त 2025 को नेशनल केमिस्ट्री डे का आयोजन केमिकल सोसायटी के तत्वावधान में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रिचा मिश्रा के संरक्षण में हुई, वहीं विभागाध्यक्ष डॉ. दीप्ति टिकरिया की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक संतोष डहरिया एवं संजय यादव द्वारा छात्रों को रसायन शास्त्र के महत्व, इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों और रोजमर्रा के जीवन में रसायन की भूमिका पर रोचक जानकारी दी गई।
प्राध्यापकों ने बताया कि रसायन केवल प्रयोगशाला तक सीमित विषय नहीं, बल्कि यह मानव जीवन की गुणवत्ता सुधारने वाली विज्ञान की मूलभूत शाखा है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना जागृत करना और उन्हें अनुसंधान व नवाचार के लिए प्रेरित करना था।
इस अवसर पर एम.एससी. केमिस्ट्री एवं बी.एससी. कक्षा के छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही। विद्यार्थियों ने रसायन शास्त्र के विविध पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा प्रश्नोत्तरी व परिचर्चा सत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के समापन पर विभागाध्यक्ष डॉ. दीप्ति टिकरिया ने सभी विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति समर्पित रहने और नवाचार को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने रसायन विज्ञान को हर क्षेत्र में बदलाव लाने वाला यंत्र बताते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वे इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाओं का लाभ उठाएं।
इस आयोजन ने विद्यार्थियों के मन में रसायन शास्त्र के प्रति नई ऊर्जा, समझ और उत्सुकता का संचार किया।