रायपुर, 2 अगस्त:-थाना गंज पुलिस ने केलकरपारा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹32,540 नगद और ताशपत्तियां जब्त की हैं। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर की गई। उन्होंने रायपुर के समस्त थाना प्रभारियों एवं एंटी क्राइम व साइबर यूनिट को सट्टा एवं जुआ जैसे अवैध कार्यों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
❖ पुलिस ने ऐसे दी दबिश
दिनांक 1 अगस्त 2025 को थाना गंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि केलकरपारा स्थित गली में कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर रेड की और पांच लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
❖ आरोपियों के नाम व विवरण:
- नदीम खान, पिता सलीम खान (उम्र 37)
निवासी: गाजीनगर बीरगांव, थाना उरला, रायपुर - जलील अहमद, पिता शब्बीर खान (उम्र 34)
निवासी: आरडीए कॉलोनी, बोरियाखुर्द, ब्लॉक एन-135, थाना टिकरापारा, रायपुर - सुकुन खान, पिता हातिम खान (उम्र 23)
निवासी: आरडीए कॉलोनी, बोरियाखुर्द, ब्लॉक आर-122, थाना टिकरापारा, रायपुर - रईस, पिता हामिद अली (उम्र 32)
निवासी: सुपेला अयप्पा नगर, शिवा कॉलेज के पास, थाना सुपेला, जिला दुर्ग - अनिस अहमद, पिता शरीफ खान (उम्र 30)
निवासी: सुभाष नगर नहरपारा, थाना गंज, रायपुर
❖ आगे की कार्यवाही
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना गंज में अपराध क्रमांक 194/25 के तहत मामला दर्ज किया है। जुआ में प्रयुक्त नकदी और ताशपत्तियों को जब्त कर लिया गया है। थाना गंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।