रायपुर:- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने केरल सांसदों के डेलीगेशन के राज्य दौरे और धार्मिक मामलों में हो रहे पक्षपात पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “ननों की गिरफ्तारी का मामला न्यायालय में लंबित है और इसका निर्णय कोर्ट द्वारा ही किया जाएगा। ऐसे मामलों को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन करना कहीं न कहीं न्यायपालिका पर दबाव बनाने की कोशिश है, जो उचित नहीं।”
गृह मंत्री विजय शर्मा ने सवाल उठाया कि बिरनपुर हत्याकांड के दौरान कांग्रेस नेता मौके पर क्यों नहीं पहुंचे? उन्होंने कहा, “हर मामले को समान नजरिए से देखना चाहिए, एकतरफा समर्थन ठीक नहीं है।”
❖ ‘राधे-राधे’ बोलने पर छात्र की पिटाई मामले में भी सख्त रुख
दुर्ग जिले के एक स्कूल में ‘राधे-राधे’ बोलने पर छात्र की कथित पिटाई के मामले पर भी गृहमंत्री ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, “मामले की जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”
गृह मंत्री की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब राज्य में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर सियासी गर्मी तेज हो रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून से ऊपर कोई नहीं और सरकार सभी मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।